दिनांक 15/1/2014 देश की पहली रेडियो आधारित उपभोक्ता हेल्पलाइन मेवात मे रेडियो मेवात, स्मार्ट संस्था के जरिये व उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम मे न आ पाने पर रेडियो मेवात की उपभोक्ता हेल्पलाइन पर कॉल करके इस परियोजना के उद्देश्य पर बात की ओर बताया की इसके जरिये अभी हम मेवात मे एक नए तरह का बदलाव देख सकते है