आज 22 अगस्त 2014 को DRDR हॉल नूहं में रेडियो मेवात कि चौथी वर्षगांठ का पहला जश्न मनाया. इस अवसर पर रेडियो मेवात की समस्त टीम, सरकारी विभाग से अधिकारी, समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए चौ. आफताब अहमद, माननीय परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार बतौर मुख्य अतिथि पधारे| यह हमारे लिए दूसरा अवसर था जब मंत्री जी ने रेडियो मेवात के किसी कार्यक्रम में शिरकत की है. इससे पहले पिछले साल 6 नवंबर, 2013 मंत्री जी के कर कलमों से ही स्मार्ट रेडियो मेवात और ग्लोबल हैल्थ ऍडवोकेट के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट “हमारा स्वास्थ्य हमारे हाथ” का उद्घाटन किया था. इसीलिए यह अवसर पर रेडियो में चौथी वर्षगांठ के साथ साथ हमारा स्वास्थ्य हमारे हाथ प्रोजेक्ट का समापन समारोह मनाया गया.