प्रेस नोट: “कानून की बात”

आज दिनाक 29 दिसम्बर को रेडियो मेवात पर एक नया प्रोग्राम “कानून की बात” के नाम से शुरू किया गया| जो कम्युनिटी रेडियो पर देश में चलने वाला ऐसा पहला कार्यक्रम होगा| इस प्रोग्राम के माध्यम से मेवात के लोग कानून सम्बन्धी जानकारी और सलाह ले पायेंगे| ये प्रोग्राम मेवात के लोगो की बहुत सी समस्याओ को रेडियो मेवात के माध्यम से ही समाधान कराने की कोशिश करेगा. आज इस प्रोग्राम के पहले एपिसोड में मेवात की बहुत सी समस्याओं को उजागर किया गया|

Read more

 

Scroll to top