रेडियो मेवात ने मनाया “विश्व रेडियो दिवस”

आज रेडियो विश्व दिवस को रेडियो मेवात ने अलग ही डंग से मनाया । रेडियो मेवात की टीम ने मेवात के 12 गाँव मे जाकर हर एक व्यक्ति से बात करने की कोशिश की है । जिसमे कुल मिलकर 5059 लोगो ने अपनी आवाज़ मे रेडियो पर मेवात ओर मेवात के मुख्य मुद्दों को लेकर अपने विचार प्रकट किए । लोगो के विचारों मे मेवात मे सफाई, पानी, बिजली, बालिका शिक्षा और आने वाले पांच साल में मेवात कैसा देखना चाहते है जैसे मुद्दे ज़्यादातर नज़र आए । लोगों की आवाज़ को रेडियो के माध्यम से जन जन तक पहुचाने मे रेडियो मेवात की टीम अजेंद्र सिंह राजपूत, आरिफ, सद्दाम, लेखराज, अंतराम, इमरान, प्रियंका, नजिस, फिरदोस, सुमित, सुनीता, जफरुद्दीन, वारिसा इत्यादि का योगदान रहा ।

(Read More)

 

Scroll to top